
Yamaha Fascion 125:
अगर आप भी एक स्पोर्ट्स बाइक लेने जा रहे हैं तो आपके लिए मार्केट में 125cc इंजन और 68.75Kmpl के साथ इसके आगे पीछे दोनों में ड्रम ब्रेक दिया गया है आई सपोर्ट बाइक के सभी फीचर्स को इस आर्टिकल में जानते हैं इसे लास्ट तक पढ़े।
Yamaha Fascion 125 फीचर्स
अगर हम बात करें इस स्कूटर की फीचर्स की तो इसमें आपको काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलेगा जैसे की स्कूटर में फीचर्स शटर लॉक स्पीडोमीटर अनलॉक, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, के साथ ही इस स्कूटर में आपको सिंगल सीट भी देखने के लिए मिल जाएगा।
Yamaha Fascion 125 पावरफुल इंजन
अगर हम इस स्कूटर की इंजन की बात करें तो इसमें आपको 125cc, एयर-कूल्ड, की इंजन में 8.2 PS @6500 rpm की मैक्स पावर और 10.3Nm @ 5000 rpm की टार्क शक्ति प्रदान करती है। स्कूटर में ऑटोमेटिक गियर जोड़ा गया है और साथ में 5.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिससे स्कूटर की माइलेज 68.75 किलोमीटर प्रति लीटर देखने के लिए मिलेगा।
Yamaha Fascion 125 सुरक्षा सेफ्टी।
स्कूटर की सेफ्टी प्रबंध की ओर ध्यान दे तो इसमें इंजन की स्विच और स्कूटर को रोकने के लिए इसमें रियर ब्रेक और फ्रंट पर दोनों में ही ड्रम ब्रेक देखने के लिए मिल जाएगा। स्कूटर में ट्यूबलेस एलॉय व्हील,टर्न सिग्नल लैंप, टेल लाइट , जैसा सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगा
Yamaha Fascion 125 शानदार लुक।
स्कूटर को जबरदस्त लुक और शानदार डिजाइन के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इसके फ्रंट में 12 इंच और रियर में में 10 इंच का टायर दिया गया है। इस स्कूटर की विड्थ 685mm लेंथ 1920mm और हाइट 1150mm, सेडल हाइट 780mm, ग्राउंड क्लियरेंस 145mm व्हीलबेस 1280mm कर्व वेट 99 किलोग्राम एडिशनल स्टोरेज 21 लीटर का ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएगा ।
DISCLAMER!
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा की गई सभी जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और प्रमुख मीडिया स्रोतों से प्राप्त हो। यदि आपके पास कोई प्रतिक्रिया या शिकायत हो, तो कृपया हमें suffuupdate365@gmail.com पर संपर्क करें।