• Home
  • Technology
  • कोरियो के भाव बिक रहा है यह स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 6 Pro – 256GB स्टोरेज दमदार परफॉमेंस के साथ।
Xiaomi Redmi ।

कोरियो के भाव बिक रहा है यह स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 6 Pro – 256GB स्टोरेज दमदार परफॉमेंस के साथ।

Xiaomi ने हमेशा से बजट सेगमेंट में बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और इसी कड़ी में Redmi Note 6 Pro को अक्टूबर 2018 में मार्केट में पेश किया गया था। यह स्मार्टफोन अपने दमदार कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले की वजह से लॉन्च के समय लोगों की पहली पसंद बना। जो अब तक की बजट में आने वाली स्मार्टफोन में सबसे बेहतर स्मार्टफोन है।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro खूबियां।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro एक स्लेट फॉर्म फैक्टर वाला स्मार्टफोन है। इसमें आपको मिलता है Qualcomm Snapdragon 636 प्रोसेसर जो कि ऑक्टा-कोर CPU और Adreno 509 GPU के साथ आता है। यह स्मार्टफोन MIUI 12 पर चलता है जो Android 9 Pie बेस्ड है।

Redmi Note 6 Pro शानदार डिस्पले

Redmi Note 6 Pro में 6.26 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2280 पिक्सल्स और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 403ppi है, जिससे वीडियो देखने और गेमिंग का एक्सपीरियंस बेहद स्मूथ और क्लियर हो जाता है। इसके डिस्प्ले में नॉच डिजाइन भी दिया गया है, जो इसे सभी सेगमेंट में आने वाले स्मार्टफोन से अलग बनाती है।

Redmi Note 6 Pro कैमरा क्वालिटी

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका Quad Camera Setup है। रियर कैमरा – इसमें 12MP (f/1.9, 1.4μm, Dual-PD) + 5MP (f/2.2, 1.12μm) का डुअल कैमरा दिया गया है। यह कैमरा Phase Detection Autofocus, HDR, Panorama और LED Flash सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा – इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग ऑनलाइन क्लासेस के लिए 20 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। कुल मिलाकर न्यू स्मार्टफोन उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो बजट में एक बेहतर कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं

Redmi Note 6 Pro पावरफुल बैटरी।


Redmi Note 6 Pro अब स्मार्टफोन को बार-बार चार्ज करने की चिंता से दूर क्योंकि इसमें है 4000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन का बैकअप देने में सक्षम है। और यह स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Redmi Note 6 Pro स्टोरेज


Redmi Note 6 Pro स्मार्टफोन में फोटोस वीडियो को स्टोर करने के लिए एक बेहतरीन स्टोरेज दिया गया है इसमें
4GB RAM+64GB STORAGE
6GB RAM+64GB STORAGE
दिया गया है आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं हालांकि इसके लिए SIM2 स्लॉट का इस्तेमाल करना होगा।

Redmi Note 6 Pro कीमत

शानदार कैमरा, दमदार बैटरी और स्मूद परफॉर्मेंस वाला वाला यह स्मार्टफोन एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जिसकी 4GB RAM+64GB Storage ₹8,299
और 6GB RAM+64GB STORAGE ₹8,900

Realme P4 Pro : पावरफुल बैटरी और तगड़ा परफॉर्मेंस के साथ आया नया 5G स्मार्टफोन।

Releated Posts

Samsung Galaxy A17 5G लॉन्च – दमदार फीचर्स और किफायती कीमत के साथ आया नया स्मार्टफोन”

दोस्तों आजकल हर कोई एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते है जिसमें लंबी बैटरी लाइफ, शानदार डिसप्ले डिजाइन,अच्छी कैमरा…

ByByMd SufiyanAug 30, 2025

सिर्फ ₹7,999 में बिक रहा है यह Tecno Spark 40C 5G स्मार्टफोन,5500mAH की बैटरी, तगड़ी परफॉमेंस के साथ।

दोस्तों अगर आपका एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो किफायती हो ।जिसमें 5G कनेक्टिविटी, बड़ा बैटरी मिले…

ByByMd SufiyanAug 30, 2025

सबसे सस्ते कीमत में खरीदे 6000mAH बैटरी,256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ Vivo T4 Lite

भारतीय बाजार में Vivo हमेशा से अपने बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के लिए मशहूर है। इस बार कंपनी…

ByByMd SufiyanAug 30, 2025

256GB इंटरनल स्टोरेज और 100मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Nothing Phone 3a Pro जाने कीमत

दोस्तों आज कल हर कोई चाहता है कि उसका स्मार्टफोन सबसे अलग हो। जिसमें अच्छा कैमरा,लंबी बैटरी लाइफ,…

ByByMd SufiyanAug 29, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *