दोस्तों अगर आपका एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो किफायती हो ।जिसमें 5G कनेक्टिविटी, बड़ा बैटरी मिले और कीमत भी पॉकेट फ्रेंडली पड़े, तो Tecno Spark 40C 5G एक बेहतर विकल्प हो सकता है। चलिए इसके सभी स्पेसिफिकेशन को जानते हैं
Processor और Connectivity
दोस्तों अगर बातकरें Tecno Spark 40C 5G की प्रोसेसर की तो फोन में मिलेगा ऑक्टाकोर _मीडियाटेक Helio G81 processor, जो गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग तक के लिए ठीक-ठाक परफॉर्मेंस देगा। कनेक्टिविटी में आपको दिया गया है 5G और 4G VoLTE सपोर्ट मतलब यह स्मार्टफोन डेली यूज के लिए परफेक्ट है।
Display डिस्प्ले
Tecno Spark 40C 5G : बात करे इस स्मार्टफोन की डिसप्ले साइज की तो इसमें है 6.74 इंच HD+का IPS LCD डिस्प्ले,ही जिसकी पिक्सल रेजोल्यूशन: 720 x 1600 है यह एक Punch-Hole स्टाइल डिस्प्ले है जो फोन को और भी प्रीमियम लुक देता है । यह डिस्प्ले आपको धूप में भी साफ और क्लियर दिखाई देगा
Tecno Spark 40C 5G कैमरा सेटअप
दोस्तों Tecno Spark 40C 5G में मिलेगा 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस जो डेली फोटोग्राफी और सोशल मीडियो इंस्टाग्राम रिला के लिए बेहतरीन है। इससे आप 1080p @ 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसे काम के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। देखा जाए तो एक बजट स्मार्टफोन में इतना जबरदस्त कैमराकाबिले तारीफ है।
मिलेगा दमदार बैटरी।
दोस्तों Tecno Spark 40C 5G फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी बैटरी,क्योंकि इसमें दिया गया है 5500mAh बड़ी बैटरी।जो देगी पूरी दिन बिनारुक साथ।इसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है।
कचरे के भाव में खरीदे Vivo का यह स्मार्टफोन मिलेगा 5000mAH बैटरी जबरदस्त कैमरा सेटअप के साथ ।
RAM और Storage
Tecno Spark 40C 5G आपको मिलेगा 6GB RAM जो मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट हैं इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जो फाइल्स, ऐप्स और फोटोज़ को सेव करने लिए काफी है।
Tecno Spark 40C 5G कीमत
दोस्तों यह एक मिडरेंज प्राइस स्मार्टफोन है।भारत में इसका शुरुआती कीमत करीब ₹7,999 है। जिसे आप Amazon के ऑफिशियल वेबसाइट,या ऑफलाइन खरीद सकते है ।यह डील उन के बेस्ट जो कम कीमत में 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहता है।
डिस्क्लेमर
हम कोशिश करते हैं कि इस आर्टिकल और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर साझा की जाने वाली सभी जानकारी सही, विश्वसनीय और भरोसेमंद मीडिया स्रोतों से ली गई हो। फिर भी अगर आपको किसी जानकारी में कमी या गलती लगे, तो आप हमें अपनी राय या शिकायत सीधे ईमेल के ज़रिए बता सकते हैं। हमारा ईमेल है: suffuupdate365@gmail.com

> Hi! मैं सुफियान हूं – टेक और ऑटोमोबाइल्स की दुनिया का दीवाना। मैं आपको देता हूं मोबाइल रिव्यू, लेटेस्ट गैजेट अपडेट्स, और बाइक-कार की पूरी जानकारी, एकदम आसान और भरोसेमंद अंदाज़ में सबसे पहले।