• Home
  • Technology
  • अब सिर्फ 8,999 रुपए में खरीदे सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Itel P55 5G मिलेगा दमदार परफॉमेंस, जबदस्त लुक।
Itel P55 5G

अब सिर्फ 8,999 रुपए में खरीदे सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Itel P55 5G मिलेगा दमदार परफॉमेंस, जबदस्त लुक।

दोस्तों अगर आपका भी बजट 10,000 से कम का है तो यह स्मार्टफोन आपको लिए BEST होने वाला है क्योंकि बजट सेगमेंट में इसमें दिया गया है दमदार परफॉमेंस जबदस्त कैमरा शानदार लुक सिर्फ 8,999 रुपए में आइए इसके सभी स्पेसिफिकेशन को जानते है ।

Itel P55 5G Performance –

Itel P55 5G में दिया गया है MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर, जो काफी स्मूद परफॉर्मेंस देता है। इसमें Octa-core CPU है जो 2.4 GHz + 2 GHz तक का स्पीड देता है। साथ ही आपको मिलेंगे 4GB / 6GB RAM के ऑप्शन। चाहे अब सोशल मीडिया स्क्रोल करे या वीडियो देखे ,साथ ही हल्की फुल्की गेमिंग करे सब आसानी से होगा।

Itel P55 5G_ Display – बड़ा और चमकदार

दोस्तों Itel P55 5G_ इस फोन में है 6.6 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले। जिसका रेजोल्यूशन 720×1612 पिक्सल जो देगा धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देगा। इसमें है 90Hz रिफ्रेश रेट जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग स्मूद लगती है। Waterdrop Notch डिज़ाइन फोन को मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देता है।

Itel P55 5G_ Camera क्वालिटी।

दोस्तों इस बजट में आने वाले स्मार्टफोन के पीछे में है Itel P55 5G के पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप 50MP प्राइमरी कैमरा (10x Digital Zoom) और 0.08MP सेकेंडरी कैमरा साथ में दिया है डुअल LED फ्लैश। जिससे आप 2K @30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसे काम के लिए उसमें दिया गया है 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।

Itel P55 5G_ Battery – लंबा साथ देगी।

दोस्तों इसमें है 5000mAh की बड़ी बैटरी, जो एक बार फुल चार्ज करने पे आराम से पूरा दिन निकाल देगी। साथ ही इसी चार्ज करने के लिए दिया है ,18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट। यानी बैटरी कम समय में चार्ज होके लंबे टाइम तक चलेगी बिना रुके।

Itel P55 5G_ Storage और कनेक्टिविटी

दोस्तों इस स्मार्टफोन में फोटो वीडियो को सेव करने के लिए फोन में है 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन जिसे आप बढ़ाकर 1TB तक कर सकते है। इस बजट सेगमेंट फोन की सबसे बड़ी खासियत ये 5G सपोर्टेड है।

Itel P55 5G_ Storage कीमत – बजट फ्रेंडली

Itel P55 5G_ इतने सारे दमदार फीचर्स होने के बावजूद, भी फोन की कीमत सिर्फ ₹8,999 रखी गई है। ये स्मार्टफोन उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो कम कीमत में 5G कनेक्टिविटी का मजा लेना चाहते है, साथ ही 5000mAh दमदार बैटरी, ज्यादा फीचर्स ढूंढता हो ।

Releated Posts

256GB इंटरनल स्टोरेज और 100मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Nothing Phone 3a Pro जाने कीमत

दोस्तों आज कल हर कोई चाहता है कि उसका स्मार्टफोन सबसे अलग हो। जिसमें अच्छा कैमरा,लंबी बैटरी लाइफ,…

ByByMd SufiyanAug 29, 2025

कचरे के भाव में खरीदे Vivo T3 का यह स्मार्टफोन मिलेगा 5000mAH बैटरी जबरदस्त कैमरा सेटअप के साथ ।

अगर आप भी एक ऐसा स्मार्टफोन की खोज में है जो सटाइलिश डिज़ाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ…

ByByMd SufiyanAug 29, 2025

Flipkart में Oppo Find X8 Pro पर मिल रहा है 14,000 का तगड़ा डिस्काउंट जाने ऑफर्स

दोस्तों आजकल हर कोई स्मार्टफोन खरीदने से पहले अच्छा कैमरा लंबा बैटरी लाइफ तगड़ा परफॉर्मेंस ढूंढता है अगर…

ByByMd SufiyanAug 29, 2025

Vivo Y28e 5G हुआ लॉन्च: 5000mAH बैटरी और 100MP शानदार कैमरा, के साथ। जाने कीमत

दोस्तों आज के जमाने में स्मार्टफोन लोगों की जरूरत के साथ-साथ स्टाइल का भी एक हिस्सा बन गया…

ByByMd SufiyanAug 28, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *