दोस्तों अगर आपका भी बजट 10,000 से कम का है तो यह स्मार्टफोन आपको लिए BEST होने वाला है क्योंकि बजट सेगमेंट में इसमें दिया गया है दमदार परफॉमेंस जबदस्त कैमरा शानदार लुक सिर्फ 8,999 रुपए में आइए इसके सभी स्पेसिफिकेशन को जानते है ।
Itel P55 5G Performance –
Itel P55 5G में दिया गया है MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर, जो काफी स्मूद परफॉर्मेंस देता है। इसमें Octa-core CPU है जो 2.4 GHz + 2 GHz तक का स्पीड देता है। साथ ही आपको मिलेंगे 4GB / 6GB RAM के ऑप्शन। चाहे अब सोशल मीडिया स्क्रोल करे या वीडियो देखे ,साथ ही हल्की फुल्की गेमिंग करे सब आसानी से होगा।

Itel P55 5G_ Display – बड़ा और चमकदार
दोस्तों Itel P55 5G_ इस फोन में है 6.6 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले। जिसका रेजोल्यूशन 720×1612 पिक्सल जो देगा धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देगा। इसमें है 90Hz रिफ्रेश रेट जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग स्मूद लगती है। Waterdrop Notch डिज़ाइन फोन को मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देता है।
Itel P55 5G_ Camera क्वालिटी।
दोस्तों इस बजट में आने वाले स्मार्टफोन के पीछे में है Itel P55 5G के पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप 50MP प्राइमरी कैमरा (10x Digital Zoom) और 0.08MP सेकेंडरी कैमरा साथ में दिया है डुअल LED फ्लैश। जिससे आप 2K @30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसे काम के लिए उसमें दिया गया है 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।
Itel P55 5G_ Battery – लंबा साथ देगी।
दोस्तों इसमें है 5000mAh की बड़ी बैटरी, जो एक बार फुल चार्ज करने पे आराम से पूरा दिन निकाल देगी। साथ ही इसी चार्ज करने के लिए दिया है ,18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट। यानी बैटरी कम समय में चार्ज होके लंबे टाइम तक चलेगी बिना रुके।
Itel P55 5G_ Storage और कनेक्टिविटी
दोस्तों इस स्मार्टफोन में फोटो वीडियो को सेव करने के लिए फोन में है 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन जिसे आप बढ़ाकर 1TB तक कर सकते है। इस बजट सेगमेंट फोन की सबसे बड़ी खासियत ये 5G सपोर्टेड है।
Itel P55 5G_ Storage कीमत – बजट फ्रेंडली
Itel P55 5G_ इतने सारे दमदार फीचर्स होने के बावजूद, भी फोन की कीमत सिर्फ ₹8,999 रखी गई है। ये स्मार्टफोन उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो कम कीमत में 5G कनेक्टिविटी का मजा लेना चाहते है, साथ ही 5000mAh दमदार बैटरी, ज्यादा फीचर्स ढूंढता हो ।

> Hi! मैं सुफियान हूं – टेक और ऑटोमोबाइल्स की दुनिया का दीवाना। मैं आपको देता हूं मोबाइल रिव्यू, लेटेस्ट गैजेट अपडेट्स, और बाइक-कार की पूरी जानकारी, एकदम आसान और भरोसेमंद अंदाज़ में सबसे पहले।