• Home
  • Technology
  • सबसे सस्ते कीमत में खरीदे 6000mAH बैटरी,256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ Vivo T4 Lite
Vivo T4 Lite

सबसे सस्ते कीमत में खरीदे 6000mAH बैटरी,256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ Vivo T4 Lite

भारतीय बाजार में Vivo हमेशा से अपने बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के लिए मशहूर है। इस बार कंपनी लेकर आई है Vivo T4 Lite, जो खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो कम दाम में 5G स्मार्टफोन चाहते हैं। अच्छे फीचर्स जैसे लंबी चलने वाली बैटरी, अच्छा कैमरा और बढ़िया परफॉर्मेंस चाहती है।

प्रोसेसर और परफॉमेंस

दोस्तों Vivo T4 Lite में मिलेगा MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर । यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसमें 2.4 GHz ड्यूल कोर और 2 GHz हेक्सा कोर का कॉम्बिनेशन है। यह प्रोसेसर गेमिंग, सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग और मल्टीटास्किंग के लिए काफी स्मूद परफॉर्मेंस देता है।

शानदार डिसप्ले डिजाइन


Vivo T4 Lite स्मार्टफोन में 6.74 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1600 है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी है जिससे स्क्रॉलिंग और वीडियो एक्सपीरियंस स्मूद हो जाता है। इसका डिजाइन बेज़ल-लेस है जो फोन को और भी मॉडर्न, प्रीमियम लुक देता है।

बैटरी और चार्जिंग

अब आते है इसकी सबसे बड़ी खासियत पर Vivo T4 Lite इसमें 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो आसानी से पूरे दिन चलेगी। साथ ही साथ ही फोन को जल्द चार्ज होने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग और USB Type-C पोर्ट भी मिलता है जिससे बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है।

कैमरा क्वालिटी

कैमरे के मामले Vivo T4 Lite में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। जो रात हो दिन अच्छी क्वॉलिटी देगा इसके अलावा साथ LED फ्लैश और Full HD @30fps वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो Full HD वीडियो रिकॉर्डिंग भी करता है।

रैम और स्टोरेज

अब दोस्तों स्टोरेज की चिंता खत्म क्योंकि। Vivo T4 Lite में तीन वेरिएंट दिया गया है– 4GB, 6GB और 8GB RAM। इसमें 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका मतलब आप अपनी मनचाही चीज को गैलरी में स्टोर कर सकते हैं बिना किसी टेंशन के।

Vivo T4 Lite कीमत


स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसका कीमत नीचे दिया गया है
4GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999रुपए
दूसरा 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए
8GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है

डिस्क्लेमर
हम कोशिश करते हैं कि इस आर्टिकल और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर साझा की जाने वाली सभी जानकारी सही, विश्वसनीय और भरोसेमंद मीडिया स्रोतों से ली गई हो। फिर भी अगर आपको किसी जानकारी में कमी या गलती लगे, तो आप हमें अपनी राय या शिकायत सीधे ईमेल के ज़रिए बता सकते हैं। हमारा ईमेल है: suffuupdate365@gmail.com

Releated Posts

Infinix Zero 40 5G लॉन्च – 200MP कैमरा और 144Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ जाने कीमत

Infinix Zero 40 5G: जो भी लोग इस समय अपने लिए एक बजट में अच्छा स्मार्टफोन लेने की…

ByByMd SufiyanAug 30, 2025

गरीबों के दाम पर खरीदे Vivo T4x 5G स्मार्टफोन। 6500mAH बैटरी और जबदस्त परफॉमेंस के साथ।

दोस्तों आज की इस डिजिटल युग में स्मार्टफोन लोगों की काम में ही नहीं बल्कि लाइफस्टाइल का हिस्सा…

ByByMd SufiyanAug 30, 2025

256GB स्टोरेज और 5000mAH बैटरी के साथ Realme Narzo 70 Pro 5G खरीदे कचरे का भाव में।

दोस्तों अगर आप भी एक ऐसे ही स्मार्टफोन लेना चाहते हैं जो आपके बजट में हो और देखने…

ByByMd SufiyanAug 30, 2025

टेक्नो ने लॉन्च कर दिया दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन Tecno Pova Slim 5G, बजट सेगमेंट कीमत में।

Tecno Pova Slim 5G स्मार्टफोन को मार्केट में एक स्लिम और पावरफुल स्मार्टफोन कर रहा है। इस फोन…

ByByMd SufiyanAug 30, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *