दोस्तों आजकल हर कोई स्मार्टफोन खरीदने से पहले अच्छा कैमरा लंबा बैटरी लाइफ तगड़ा परफॉर्मेंस ढूंढता है अगर आप भी ऐसा स्मार्टफोन की तलाश में है तो पेश है आपके लिए Oppo Find X8 Pro जिसमें आपको यह सारी सुविधाएं मिलेगी वह भी 14,000 रुपए की बचत के साथ चलिए इसके सभी स्पेसिफिकेशन, ऑफर्स को इस आर्टिकल में जानते है।
Oppo Find X8 Pro कीमत और ऑफर्स
दोस्तों Oppo Find X8 Pro की 16GB RAM+ 512 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,990 रुपए है। लेकिन आप इसे फ्लिपकार्ट के हेवी ऑफर डिस्काउंट के बाद सिर्फ 85,999 में ले सकते है ।चलिए समझते है कैसे अगर अगर आप HDFC या SBI के कार्ड से पेमेंट करते हो तुम्हे मिलेगा इसपर 4,000 रुपए की छूट साथ ही अगर तुम AXIS कार्ड से पेमेंट करते हो इसे आपको इसकी प्राइस 85,999 रुपए पड़ेगा अगर पुराने फोन से एक्सचेंज करते हो तो ₹47,200 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है।इसमें EMI ऑप्शन भी ही है आप इसे 8,209 रुपए महीने में EMI करके खरीद सकते हो।साफ साफ बोलूं तो अगर आप अभी इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो लख रुपए का मोबाइल आप सिर्फ 85,999 में पा सकते हैं
Oppo Find X8 Pro प्रोसेसर
OPPO Find X8 Pro – दमदार परफॉमेंस और लग्जरी डिजाइन वाला फोन है इसमें आपको दिया गया है MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया गया है जो पेफेक्ट माना जाता है गेमिंग, मल्टीटास्किंग के लिए । Octa-core CPU 3.63 GHz तक की स्पीड पर चलता है जिससे गेमिंग, मल्टीटास्किंग वीडियो एडिटिंग और भी स्मूद हो जाता है ।इसमें 16GB RAM दिया है।
डिज़ाइन और डिस्प्ले
दोस्तों बात करे OPPO Find X8 Pro डिस्प्ले लुक की तो यह एक प्रीमियम डिजाइन डिसप्ले है: इसमें 6.78 इंच का ProXDR LTPO डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है साथ ही स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए Gorilla Glass Protection – दिया गया है।जिससे डिसप्ले की मजबूती और भी बढ़ जाती है । यह एक punch-hole डिस्प्ले, जो इसे और भी प्रीमियम बनाता है।

कैमरा – DSLR जैसी फोटोग्राफी
आज कल सोशल मीडियो का जमना है और हर कोई एक बेहतर कैमरा वाला फोन चाहता है। OPPO Find X8 Pro में मिलता है Quad Camera Setup, जिसमें:50MP प्राइमरी वाइड-एंगल ,50MP अल्ट्रा-वाइड 50MPTelephoto,50MP (6x Optical Zoom दिया गया है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है,4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ।
बैटरी और चार्जिंग
अभी स्मार्टफोन को बार-बार चार्ज करने की टेंशन खत्म है क्योंकि इसमें है 5910mAh की बड़ी बैटरी जो देगी पूरे दिन बिना रुके बैकअप। चार्जिंग के लिए मिलता है:80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।
Oppo Find X8 Pro रैम और कनेक्टिविटी।
इसमें फोटो और वीडियो को सेव करने के लिए 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। मतलब जितनी चाहो उतनी फोटो वीडियो सेव करो स्पेस की टेंशन ख़त्म। यह 5G सपोर्ट के साथ आता है।
कीमत और उपलब्धता
अगर बात करे Oppo Find X8 Pro की कीमत की तो भारत में इसका प्राइस है करीब ₹92,999। हाँ, ये एक प्रीमियम रेंज मोबाइल है, लेकिन देखो जो लोग हाई-एंड फीचर्स और परफॉर्मेंस चाहते हैं उनके यह स्मार्ट फोन परफेक्ट है।
डिस्क्लेमर
हम कोशिश करते हैं कि इस आर्टिकल और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर साझा की जाने वाली सभी जानकारी सही, विश्वसनीय और भरोसेमंद मीडिया स्रोतों से ली गई हो। फिर भी अगर आपको किसी जानकारी में कमी या गलती लगे, तो आप हमें अपनी राय या शिकायत सीधे ईमेल के ज़रिए बता सकते हैं। हमारा ईमेल है: suffuupdate365@gmail.com

> Hi! मैं सुफियान हूं – टेक और ऑटोमोबाइल्स की दुनिया का दीवाना। मैं आपको देता हूं मोबाइल रिव्यू, लेटेस्ट गैजेट अपडेट्स, और बाइक-कार की पूरी जानकारी, एकदम आसान और भरोसेमंद अंदाज़ में सबसे पहले।