दोस्तों आज के जमाने में स्मार्टफोन लोगों की जरूरत के साथ-साथ स्टाइल का भी एक हिस्सा बन गया है। इसी को देखते हुए वो ने अपना नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश किया है Vivo Y28e जो कनेक्टिविटी के साथ सिर्फ 10,000 रुपए में आता है जिसे हरकोई आसानी से खरीद सकते हैं
Vivo Y28e शानदार डिसप्ले साइज
दोस्तों इसमें है दिया गया है 6.56 इंच LCD HD+ डिस्प्ले जो
720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90HZ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इस स्क्रीन की ब्राइटनेस और स्क्रीन क्वालिटी बहुत ही शानदार है जिससे वीडियो देखना गेम्स खेलने में अच्छा अनुभव मिलता है। इसका प्रीमियम डिजाइन इसे और भी खास बनाता है।

DSLR जैसा CAMERA क्वालिटी।
Vivo के इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन में आपको बहुत ही शानदार कैमरा कैमरा क्वॉलिटी मिलेगा Vivo Y28e में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा।13MP का प्राइमरी कैमरा 0.08 का डेप्थ कैमरा जो दिन हो या रात करेगा फोटो क्लिक फूल क्वॉलिटी के साथ । सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसे काम के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। आप इससे इंस्टाग्राम Reels भी शूट कर सकते हैं।
Vivo Y28e रैम और कनेक्टिविटी
इस स्मार्टफोन में आपको 64 GB / 128 GB स्टोरेज वेरिएंट ऑप्शन दिया गया है जिसे आप बढ़ा करके के 1TB तक कर सकते है।जिसमें आप फोटो वीडियो को जायदा से जायदा स्टोर कर सकते है ।यह स्मार्टफोन 5G जैसे आधुनिक कॉन्क्टिविटी के साथ आता है ।
Vivo Y28e दमदार बैटरी बैकअप।
Vivo Y28e में 5000mAH की बड़ी बैटरी दी गई है जो बिना रुके लंबे समय तक चलता है। साथ ही इसे चार्ज करने के लिए एक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है ।
Vivo Y28e कीमत और उपलब्धता।
दोस्तों vivo कम्पनी ने इस स्मार्टफोन को किफायती दाम लॉन्च किया है ।जिसकी शुरुआती कीमत भारत 10,980 रुपए से शुरू होती है ।आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन फ्लिपकार्ट Amazon और ईकॉमर्स जैसे वेबसाइट या ऑफलाइन भी खरीद सकते है ।
डिस्क्लेमर
हम कोशिश करते हैं कि इस आर्टिकल और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर साझा की जाने वाली सभी जानकारी सही, विश्वसनीय और भरोसेमंद मीडिया स्रोतों से ली गई हो। फिर भी अगर आपको किसी जानकारी में कमी या गलती लगे, तो आप हमें अपनी राय या शिकायत सीधे ईमेल के ज़रिए बता सकते हैं। हमारा ईमेल है: suffuupdate365@gmail.com

> Hi! मैं सुफियान हूं – टेक और ऑटोमोबाइल्स की दुनिया का दीवाना। मैं आपको देता हूं मोबाइल रिव्यू, लेटेस्ट गैजेट अपडेट्स, और बाइक-कार की पूरी जानकारी, एकदम आसान और भरोसेमंद अंदाज़ में सबसे पहले।