
मोटरोला ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Moto G96 5G को लॉन्च कर दिया है। मिड रेंज प्राइस में आपको 256GB स्टोरेज,5500mAh की तगड़ा बैटरी 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है । इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को जानने के लिए नीचे तक पढ़े।
Moto G96 5G जबरदस्त परफॉर्मेंस।
मोटो g96 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 15 पर लॉन्च हुआ है। ये Hello Ui के साथ मिलकर काम करता है । फोन में Snapdragon 7s Gen 2 ऑक्टापुर प्रोसेसर दिया गया है । फोन में आपको 256 बीबी का तगड़ा स्टोरेज मिलता है साथ ही एक 5500mAH की दमदार बैटरी भी मिलता है।
Moto G96 5G शानदार डिस्प्ले।
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की Full-HD डिस्पले दिया गया है। जो 3D कर्व्ड स्टाइलिश डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144 HZ है जो 1600 नीटस पिक ब्राइटनेस देता है । मोटो g96 5G स्मार्टफोन में आपको इन डिस्पले सेंसर फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी दिया गया है। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।
Moto G96 5G पावरफुल बैटरी।
लंबे समय तक बैकअप देने के लिए इस मोटो g96 5G स्मार्टफोन में 5500 mAH की एक तगड़ा बैटरी दी गई है।जो आपको देगा दिन भर बैकअप। और वही इस इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए एक 35 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है जो कम समय में 0% से 100% तक चार्ज कर देगा।
Moto G96 5G जबरदस्त कैमरा।
अगर आप भी कैमरा के शौकीन हैं तो इस मिड रेंज मोटो g96 5G स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अर्पचर वाला 50MP का रियर कैमरा दिया गया है।जो 8 मेगापिक्सल Ultrawide+Marco विजन के साथ मिलकर वर्क करेगा। और वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटो g96 5G स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कीमत और स्टोरेज।
Moto g96 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इन दोनों वेरिएंट का कीमत भी अलग-अलग है
8GB RAM+128GB स्टोरेज 17,999 रुपए में लाया गया है। और 8GB+256GB वाला स्टोरेज की कीमत 19,999 पर लॉन्च हुआ है। ये स्मार्टफोन 5 Clour में लाया गया है ।
Disclamer!
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा की गई सभी जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और प्रमुख मीडिया स्रोतों से प्राप्त हो। यदि आपके पास कोई प्रतिक्रिया या शिकायत हो, तो कृपया हमें suffuupdate365@gmail.com पर संपर्क करें।

> Hi! मैं सुफियान हूं – टेक और ऑटोमोबाइल्स की दुनिया का दीवाना। मैं आपको देता हूं मोबाइल रिव्यू, लेटेस्ट गैजेट अपडेट्स, और बाइक-कार की पूरी जानकारी, एकदम आसान और भरोसेमंद अंदाज़ में सबसे पहले।