• Home
  • न्यूज
  • 8GB RAM और 5500mAh तगड़ा बैटरी के साथ लॉन्च हुआ TECHNO POVA Curve 5G। जाने Price और Specification।
TECHNO POVA Curve 5G

8GB RAM और 5500mAh तगड़ा बैटरी के साथ लॉन्च हुआ TECHNO POVA Curve 5G। जाने Price और Specification।

TECHNO POVA Curve 5G

TECHNO POVA Curve 5G Specification

टेक्नो ब्रांड ने अपनी पावा सीरीज का नया मोबाइल भारत में पेश कर दिया है यह स्मार्टफोन यूनिक लुक में Techno pova Curve 5G के नाम से प्रस्तुत किया गया है lटेक्नो ने इसे सबसे पतला कर्व डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन बताया है। इस फोन में आपको 8GB रैम और 5500mAH की तगड़ा बैटरी देखने को मिलेगा। इसमें Media Tek Dimesnsity 7300 Ultimate प्रोसेसर है। इस फोन के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।

TECHNO POVA Curve 5G DISPLAY

TECHNO POVA Curve 5G में 6.78 इंच का FHD कवर्ड AMOLED दिया गया है। जिसमें 144HZ रिफ्रेश रेट और 244Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। और इस स्मार्टफोन की पिक ब्राइटनेस 1300 नीटश तक जाती है।

TECHNO POVA Curve 5G Camera

TECHNO POVA Curve 5G मैं ड्यूल रियर कैमरा सेट अप दिया गया है जिसमें 64MP का रियर कैमरा देखने को मिल जाएगा। इसमें सुपर नाइट, स्लो मोशन,ब्लॉग मोड ,और टाइम लेप्स वीडियो डॉक्यूमेंट स्कैनर और 4K@30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का कैमरा मौजूद है। जिससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं ।

TECHNO POVA Curve 5G Battery

फोन को बेहतर चलाने के लिए एक पावरफुल बैटरी का होना बहुत ही जरूरी है जिसमें टेक्नो अपने कस्टमर के ऊपर ध्यान देते हुए TECHNO POVA Curve 5G में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी है। जिसमें 45W का फास्ट चार्जर सपोर्ट करता है कंपनी के मुताबिक यह फोन सिर्फ 15 मिनट में 50% और 45 मिनट मे 100% तक चार्ज हो जाती है ।

TECHNO POVA Curve 5G Ram& Storage

फोटो और वीडियो को गैलरी में सेव करने के लिए एक अच्छे रैम और स्टोरेज का होना बहुत ही जरूरी है।TECHNO POVA Curve 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाएगा।

TECHNO POVA Curve 5G Price

इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और दोनों का प्राइस अलग-अलग है 6GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 15,999 रूपए (लगभग) वही 8GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपए देखने को मिलेगा।

TECHNO POVA Curve 5G Launch Date।

64 मेगापिक्सल कैमरा और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और प्रीमियम लुक के साथ TECHNO POVA Curve 5G को भारत में 29 May 2025 को लॉन्च कर दिया है।

DISCLAMER!

हमने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा की गई सभी जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और प्रमुख मीडिया स्रोतों से प्राप्त हो। यदि आपके पास कोई प्रतिक्रिया या शिकायत हो, तो कृपया हमें suffuupdate365@gmail.com पर संपर्क करें।

Releated Posts

256GB स्टोरेज और 5500mAh की दमदार बैटरी,Poled 3D Curved स्क्रीन के साथ मिड रेंज प्राइस में लॉन्च हुआ Moto G96 5G जाने कीमत।

मोटरोला ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Moto G96 5G को लॉन्च कर दिया है। मिड रेंज…

ByByMd SufiyanJul 14, 2025

अब हर गरीब ले सकता है सिर्फ 10,999 में Reamle का यह तगड़ा 5G फोन,64MP कैमरा,12GB रैम और भी बहुत कुछ मिलेगा।

क्या आप एक नए 5G स्मार्टफोन को लेने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट बहुत ही कम…

ByByMd SufiyanJul 10, 2025

200MP कैमरा और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ VIVO X 200 FE 5G जाने कितने में बिक सकता है यह दमदार फोन।

VIVO X 200 FE 5G ने मिड रेंज प्राइस में इस स्मार्टफोन को लांच किया है जो मार्केट…

ByByMd SufiyanJul 9, 2025

6720 mAH बैटरी और 512 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Moto G86 Power 5G जाने कीमत।

अगर आप भी एक नए स्मार्टफोन को लेने जा रहे हैं जो बजट में हो तो मोटरोला लॉन्च…

ByByMd SufiyanJun 30, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *