6000mAH बैटरी 8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ REALME P3X 5G कीमत सिर्फ 12,999 रुपए

REALME P3x 5g featured images

REALME P3X 5G में तगड़ा प्रोसेसर पावरफुल बैटरी सुंदर डिस्प्ले जबरदस्त कैमरा देखने को मिल जाएगा अगर आप भी बजट में एक नए स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो रियल में P3X 5G आपके लिए बेस्ट होने वाला है आई इसके सभी स्पेसिफिकेशन को इस आर्टिकल में पढ़ते हैं इस लास्ट तक पढ़े

REALME P3X 5G डिस्पले

REALME P3X 5G इस स्मार्टफोन में आपको एक जबरदस्त डिस्प्ले के साथ-साथ काफी बड़ा डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा अगर हम इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले साइज की बात करें तो इसमें 6.72 इंच का फुल एचडी (LCD) डिस्प्ले, रेजोल्यूशन1080X2400 पिक्सल,120HZ रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा।

REALME P3X 5G प्रोसेसर

Realme p3x 5g में आपको मीडियाटेक डायमेंसिटी 6400 प्रोसेसर ,6GB, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज, के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा ।

REALME P3X 5G बैटरी

रियलमी P3X 5G में लंबे समय तक बैकअप देने के लिए एक पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 6000 mAH दी गई है। रियलमी p3x 5G को फास्ट फास्ट चार्जिंग के लिए एक 45 वाट का सुपर फास्ट चार्जर भी दिया गया है। इसमें आपको OTG व रिवर्स चार्जिंग तकनीक भी मिलती है।

REALME P3X 5G कैमरा

फोटो और वीडियो ग्राफी के लिए REALME P3X 5G ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और दो मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।

REALME P3X 5G कीमत

रियलमी p3x 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और दोनों का कीमत भी अलग-अलग है ।6GB RAM +128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 12,645 रुपए और,8GB RAM+128 GB इंटरनल स्टोरेज कीमत 13,330 भारतीय रुपए देखने को मिलेगा। ऑफिस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और ई-कॉमर्स जैसी वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

DISCLAMER

हमने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा की गई सभी जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और प्रमुख मीडिया स्रोतों से प्राप्त हो। यदि आपके पास कोई प्रतिक्रिया या शिकायत हो, तो कृपया हमें suffuupdate365@gmail.com पर संपर्क करें।

Leave a Comment