
अगर आप भी एक नए स्मार्टफोन को लेने जा रहे हैं तो तो आपके लिए रियलमी 14T बेस्ट ऑप्शन होने वाला है क्योंकि इस स्मार्टफोन में शानदार डिस्प्ले, जबरदस्त प्रोसेसर, लंबी बैटरी लाइफ, के साथ लांच किया है यह स्मार्टफोन खास करके यूजर्स के लिए बनाया गया है जो गेमिंग में रुचि रखते हैं l और दिन भर का बैकअप चाहते हैं। आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन को इस आर्टिकल में विस्तार से।
REALME 14T डिस्पले
डिस्पले: रियलमी 14 में 6.67 इंच का FHD+AMOLED DISPLAY दिया गया है। इसका 120 HZ रिफ्रेशरेट और आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए 2,000 नीटस पिक ब्राइटनेस दिया गया है ।
REALME 14T बैटरी
इस स्मार्टफोन में 6000 mAH की एक तगड़ा बैटरी दिया गया है जो आपको दिन भर बैकअप दे सकती है । वही कंपनी का दावा है की फुल चार्ज करने पर यह आपको 17 घंटे तक यूट्यूब और 12 घंटे तक इंस्टाग्राम चलाया जा सकता है पावरफुल बैटरी को चार्ज करने के लिए एक 45 वाट का फास्ट चार्जर भी दिया गया है।
REALME 14T प्रोसेसर
रियलमी 14T 5G 8GB +128GB ,256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दो विकल के साथ उपलब्ध है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा एप्लीकेशन और अपने मेमोरी को स्टोर कर सकते हैं फोन में।
REALME 14T कैमरा
इस स्मार्टफोन में 50MP+2MP का एक AI कैमरा दिया गया है जिससे आप शानदार फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी कर सकते हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।
REALME 14T कीमत
इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो इसको दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और दोनों का प्राइस भी अलग-अलग है अगर इसकी प्राइस की बात करें तो
8GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेज की प्राइस 17,999 रुपए,और 8GB RAM+256 GB STORAGE की कीमत 19,999 भारतीय रुपए है। यह स्मार्टफोन को कलर surf green, lighting purple और obsibidan ब्लैक में देखने को मिलेगा। आप स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और ई-कॉमर्स जैसी वेबसाइट से खरीद सकते।
DISCLAMER
हमने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है कि इस लेख में और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा की गई सभी जानकारी विश्वसनीय, सत्यापित और प्रमुख मीडिया स्रोतों से प्राप्त हो। यदि आपके पास कोई प्रतिक्रिया या शिकायत हो, तो कृपया हमें suffuupdate365@gmail.com पर संपर्क करें।